मोबाइल छिनतई करने वाले दो धराये

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के सदर थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि कटिहार मोड़ पर एक बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा एक बाइक सवार व्यक्ति से एक मोबाईल फोन छिनतई कर लिया गया था। इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा था। सदर थाना के द्वारा मानवीय एवं तकनिकी अनुसंधान करते हुए कांड का सफल उद्भेदन करते हुए


कांड में छिनतई की गयी मोबाइल एवं छिनतई करने में प्रयुक्त बाइक के साथ दो अभियुक्त 01. धीरज ठाकुर, पिता मुकेश ठाकुर, जाफरीनगर, मिलकी, थाना मरंगा, जिला-पूर्णियाँ 02. दीपक कुमार, पिता चन्द्रदेव यादव, बिंद टोला वार्ड नंबर-09, थाना- मरंगा, जिला-पूर्णियाँ को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post