2.01 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जानकीनगर थानाध्यक्ष संतोष कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम मधुबन, वार्ड नंबर 01 स्थित पिन्टू पासवान के घर के सामने पक्की सड़क पर स्मैक बेच रहा है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं स्मैक की बरामदगी हेतु पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल के साथ जब ग्राम मधुबन, वार्ड नंबर-01 स्थित पिन्टू पासवान के घर के सामने पहुँचे तो एक व्यक्ति पुलिस वाहन को देखकर भागने का प्रयास किये जिसे साथ के सशस्त्र बल के द्वारा पकड़ लिया गया 


पकड़ाये गए व्यक्ति से नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सोनू कुमार, उम्र 21 वर्ष, पिता-चन्देश्वरी पासवान,मधुबन मुनि टोला, वार्ड नंबर-1, थाना-जानकीनगर, जिला पूर्णियाँ बताया। पुलिस द्वारा जब पकड़े गए व्यक्ति की विधिवत तलाशी ली गई तो उनके पास से कुल-2.01 ग्राम स्मैक, एवं नकद बरामद किया गया। बरामद स्मैक एवं नकद को विधिवत जब्त करते हुए अभियुक्त को विधिवत गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post