मोहना ठाकुर गिरोह का दो लाख रूपया ईनामी कुख्यात गिरफ्तार

कुख्यात संजय ठाकुर को मुंगेर से किया गिरफ्तार 

कटिहार/राजशेखर जायसवाल

कटिहार पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स के सहयोग से दो लाख रूपया के ईनामी कुख्यात दुर्दान्त अपराधी संजय ठाकुर को गिरफ्तार किया गया हैं। बता दे कि वर्ष 22 में भावानीपुर दियरा से बकिया दियरा तक में मोहना ठाकुर गिरोह के द्वारा कि गई गोलीबारी की घटना में 5 व्यक्तियों कि हत्या हुई थी। उक्त कांड की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक कटिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कटिहार-02 के नेतृत्व में घटना में संलिप्त फरार अपराधकर्मी की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया था


उक्त छापामारी टीम के द्वारा फिरार अभियुक्तों के विरूद्ध दियरा में सत्त निगरानी रख कर आसूचना संकलन करते हुए अन्य स्त्रोतों के आधार पर लागातार छापामारी कर मोहना ठाकुर सहित अन्य अभियुक्तों को विभिन्न जगहो से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। साथ ही इस केस में फिरार शेष अभियुक्तों के विरूद्ध आसूचना संकलन कर लगातार छापामारी जारी है। इस हेतु कटिहार जिला पुलिस एवं स्पेशल टास्क फोर्स का संयुक्त छापामारी में मोहना ठाकुर के गिरोह के कुख्यात अपराधी संजय ठाकुर , पिता सुदामा ठाकुर, साकिन मोहनाचॉदपुर, थाना बरारी सेमापुर 

जिला कटिहार को मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया हैं। जो दो लाख रूपया का ईनामी हैं। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी मोहना ठाकुर गिरोह का सक्रिय सदस्य है, जो उक्त कांड के प्राथमिकी अभियुक्त है। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के बाद से ग्राम बकिया सुखाय से लेकर दियरा एवं मोहनाचॉदपुर तक के आम लोगों में शांति ब्याप्त हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post