कटिहार/राजशेखर जायसवाल
ऑपरेशन मुस्कान के तहत सोमवार को कटिहार पुलिस ने कुल 260 मोबाइल का वितरण किया है। जिसकी अनुमानित कीमत 46 लाख रूपये है। एसपी वैभव शर्मा ने बताया है कि पूर्व में ऑपरेशन मुस्कान के तहत कुल 05 बार मोबाइल का वितरण किया, जिसमें कुल मोबाईल की संख्या-545 थी। उस प्रकार अभी तक कुल वितरित मोबाईल की संख्या-795 है। जिसकी अनुमानित मूल्य लगभग 01 करोड़ 45 लाख रूपया है
उन्होने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत मोबाईल विभिन्न जिला यथा पूर्णियाँ, किशनगंज, भागलपुर, मधेपुरा, सहरसा, जहानाबाद आदि से एकत्रित किया गया। साथ ही साथ अन्य राज्यों से भी मोबाईल की बरामदगी की गई जैसे-मुम्बई, दिल्ली, तेलंगाना, उतर प्रदेश, पश्चिम बंगाल आदि।वही ऑपरेशन मुस्कान के तहत 7 बाइक भी उनके मालिको के सुपुर्द किया गया है।