आर्म्स के साथ तीन व्यक्ति को पकड़कर ग्रामीणों ने किया पुलिस को सुपुर्द, भेजे गए जेल

पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज 

शनिवार को देर रात्रि रंगपुरा निवासी अंजर आलम अपने कार द्वारा गुलाबबाग से अपना घर रंगपुरा आ रहे थे । इसी दरम्यान बनभाग पुल से एक बाइक पर तीन व्यक्ति उसका रेकी करने लगा । कार चालक व्यवसाई को बाइक सवार से भय सताने लगा । जिसके बाद भागते - भागते कार चालक बहेलिया स्थान में अपना दुकान पर रुक गया , अंजर आलम के मुताबिक बाइक सवार में एक युवक अंजर आलम के कनपटी पर बंदूक तान दिया एवं गाली गलौज कर मारपीट करने लगा । देखते ही देखते लोग वहां जुटने लगे जिसके बाद देशी कट्टा के साथ एक युवक घटनास्थल से फरार हो गया 


जबकि दोनों युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिए । भागे युवक को पकड़ने के लिए अंजर आलम ने पुलिस ओर ग्रामीणों को सूचना दिया जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा देशी कट्टा के साथ बाइक सवार को दबोच कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया । रविवार की देर शाम मीरगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन द्वारा मामला दर्ज कर तीनों व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पकड़ाए गए

युवकों की पहचान मोहम्मद  अंश राज पिता मोहम्मद जिब्राइल साकिन सरसी, गोपाल कुमार यादव पिता स्वर्गीय अरुण यादव साकिन गोकुलपुर कृत्यानंद नगर, जय कृष्ण कुमार पिता भुनेश्वर मेहता साकिन गोकुलपुर कृत्यानंद नगर आवेदन के मुताबिक देशी कट्टा अंश राज के कमर से बरामद किया गया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post