घर से शराब बेचते गृहस्वामी गिरफ्तार,45 लीटर बरामद

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के बनमनखी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि बेलाचाँद निवासी सुमित कुमार, पिता-बिजेन्द्र झा,बेलाचांद, वार्ड नंबर-06, के द्वारा अपने घर में विदेशी शराब रखकर खरीद-बिक्री किया जा रहा है। विदेशी शराब की बरामदगी एवं शराब तस्कर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, महोदय द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बनमनखी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया

गठित टीम बेलाचंद स्थित सुमित कुमार के घर पहुँची तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति घर से निकलकर भागने लगा जिसे साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम सुमित कुमार, पिता-बिजेन्द्र झा,बेलाचांद, वार्ड नंबर-06, थाना-बनमनखी, जिला-पूणियाँ बताये

सुमित कुमार के घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के क्रम में उनके घर से कुल 45 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। बरामद विदेशी शराब को जप्त करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post