स्मेक बेचने जा रहे 2 तस्कर धाराएं

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के कामाख्या ओपी प्रभारी ऋषि यादव ने कहा कि गश्ती के क्रम में भवानीपुर रहुआ रोड में पेट्रोल पंप के पास वाहन जाँच प्रारंभ किये। वाहन जाँच के क्रम में भवानीपुर की ओर से एक हीरो स्पलेण्डर बाइक पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे। वाहन जाँच होते देखकर बाइक चालक बाइक घुमाकर तेजी से भागने का प्रयास किया, जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया

पकड़ाये गए व्यक्तियों का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. मो0 इश्तिखार, उम्र 28 वर्ष, पिता स्व० मुस्तकील तथा 2. मो0 नवाब, उम्र-29 वर्ष, पिता-मो० अजीम, दोनों सा०-छोटी चकला, थाना-के० नगर, जिला-पूर्णियाँ बताये। दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो

उनके पास से एक कुल-05 ग्राम स्मैक, एक मोबाइल, एक बाइक एवं 740/- रूपये नकद बरामद किया गया। बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post