वाहन चेकिंग के दौरान देशी कट्टा के साथ 2 गिरफ्तार

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : जिले के मधुबनी थाना अध्यक्ष सुरज प्रताप ने बताया कि गश्ती में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं रिजर्व गार्ड के साथ थाना से प्रस्थान किये थे। गश्ती के क्रम में भुतहा चौक से जनता चौक जानेवाली रास्ते पर रेलवे ढ़ाला के पहले पुलिया के पास वाहन जाँच प्रारंभ किये। वाहन जाँच के क्रम में भुतहा चौक की ओर से एक काला रंग का अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्ति आ रहे थे। जिन्हें जाँच हेतु रूकने का ईशारा किया गया तो बाइक चालक बाइक घुमाकर तेजी से भागने का प्रयास किया


जिन्हें साथ के पुलिस बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये गए व्यक्तियों का नाम-पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम 1. राजीव राय, उम्र 20 वर्ष, पिता-मो० इबरार,बड़ी चातर, थाना-फलका, जिला-कटिहार तथा 2. अबुल कलाम, उम्र 22 वर्ष, पिता-मो० ईकराम,लदवा, थाना-डगरूआ, जिला-पूर्णियाँ बताये। दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो उनके पास से एक देशी पिस्टल, दो मोबाइल, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक बाइक एवं 6,000/- रूपये नकद बरामद किया गया

बरामद सभी सामानों को जप्त करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post