मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज
मधेपुरा : मुरलीगंज बीते दो दिनों से ठंड का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं मुरलीगंज वार्ड नंबर 10 आ रही महिला बुधवार 1 जनवरी को बडहरा कोठी से अपने मायके आ रही ममता देवी उम्र 45 वर्ष आ ने के क्रम में ठंड लगने से मौत हो गई
गौरतलाब हो कि अनुसार, 45 वर्षीय ममता देवी अपने पुत्र राहुल कुमार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मुरलीगंज स्थित अपने मायके रही थी। राहुल कुमार ने बताया कि रास्ते में तेज ठंडी हवाओं और गिरते तापमान के कारण ममता देवी की तबीयत बिगड़ गई।रास्ते में अचानक ममता देवी मोटरसाइकिल से गिर पड़ी। आनन-फानन में आसपास के लोगों और परिजनों ने उसे उठाकर ओटो से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुरलीगंज पहुंचाया
वहां मौजूद डॉक्टरों ने जांच के बाद ममता देवी को मृत घोषित कर दिया।डॉक्टरों के अनुसार, अत्यधिक ठंड के कारण शरीर ने काम करना बंद कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। इस घटना से परिजनों के बीच में शोक की लहर है। वही पुत्र का रो रो कर बुरा हाल है बताएं कि पिता तो पहले ही छोड़ कर चले गए मां भी हमें छोड़ कर चली गई