बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पुर्णियां : प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को नववर्ष की धूम रही। शहर से लेकर गांव तक लोग नववर्ष के जश्न में डूबा रहा। हर जगह उत्साह, उमंग और जश्न का माहौल रहा। लोगों ने अपने-अपने तरीके से पुराने साल को अलविदा कहा और नए साल का स्वागत किया। कई जनप्रतिनिधियों ने इस अवसर पर दावत दिया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए
प्रखंड क्षेत्र में खासकर महानंदा एवं कनकई नदी किनारे पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया था। जिसमें लोगों ने लजीज भोजन तैयार कर उसको परोस कर उसका आनंद लिया। नव वर्ष को लेकर बुधवार को पुरे प्रखंड क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखा गया। खासकर नव वर्ष के अवसर पर समाज सेवी नवाजिश आलम के नेतृत्व में पटु गांव हाट में पिकनिक पार्टी का आयोजन किया गया।