रील बनाने के दौरान सड़क हादसा, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

मनिहारी/सिटी हलचल न्यूज 

कटिहार के मनिहारी एनएच-131 पर पागलबाड़ी के समीप रील बनाने के दौरान बाइक सवार दो युवक हादसे का शिकार हो गए। इसमें आसिफ खान (पिता नजीरुद्दीन), निवासी पूरा टोला, मनिहारी, की मौके पर मौत हो गई, जबकि राजा, निवासी अमीराबाद, गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया 


प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक बाइक स्टैंड में लगाकर रील बना रहे थे तभी एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। मृतक की बाइक का नंबर BR 39 Q 9383 है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर अंजनी कुमार सिंह सहित गस्ती दल के पुलिसकर्मी व डायल 112 के सिपाही मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post