प्रखण्ड स्तरीय मेधा -सह सम्मान समारोह का आयोजन

 

बैसा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियां : प्रखंड क्षेत्र के उच्च विद्यालय रौटा के परिसर में पहली  बार प्रखंड स्तरीय मेधा सह- सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ रवि शंकर झा ने की। समारोह में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में प्रखंड टॉप तीन-तीन छात्रों को प्रशस्ति पत्र, मेडल, स्मृति चिह्न से पुरस्कृत किया गया। मैट्रिक परीक्षा 2024 में 475 अंक प्राप्त करने वाले उच्च विद्यालय रौटा के छात्र  विशाल कुमार साह को प्रथम पुरस्कार, 458 अंक प्राप्त करने वाली उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीशाबाड़ी  की छात्रा मौसमी कुमारी को द्वितीय पुरस्कार व 450 अंक प्राप्त करने वाली उच्च विद्यालय रौटा की छात्रा मोनी कुमारी को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया


इंटर परीक्षा 2024 में 443 अंक प्राप्त करने वाले उच्च विद्यालय रौटा के छात्र  पारस कुमार मोदक को प्रथम पुरस्कार, 439 अंक प्राप्त करने वाली उच्च विद्यालय रौटा की छात्रा बुशरा प्रवीण को द्वितीय पुरस्कार व 419 अंक प्राप्त करने वाले उत्क्रमित उच्च विद्यालय रायबेर के छात्र मो रिजवान को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वही प्रखंड क्षेत्र में मैट्रिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली तीन छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें 442 अंक प्राप्त करने वाले उत्क्रमित  उच्च विद्यालय मँझोक की छात्रा सुप्रिया कुमारी को प्रथम पुरस्कार, 428 अंक प्राप्त करने वाली उत्क्रमित उच्च विद्यालय कंफलिया की छात्रा सबिस्ता नाज को द्वितीय पुरस्कार व 427 अंक प्राप्त करने वाली  उत्क्रमित उच्च विद्यालय असियानी की छात्रा उजमा फौजिया  को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय उप समाहर्ता सह बीडीओ रवि शंकर झा कहा कि मेधा सम्मान पाने से बच्चों में आगे कुछ कर दिखाने का जज्बा और उत्साह पैदा होता है

उन्होंने कहा कि प्रखंड के अंदर शैक्षिक सत्र 2023-24 में 10वीं एवं 12वीं में सफल होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम पहली बार शुरुआत किया गया है। अब से हर साल यह कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के जयंती के अवसर पर किया जायेगा।  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गांव की नई पीढ़ी को पुरानी पीढ़ी से जोड़ना है। उक्त कार्यक्रम के माध्यम से एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करना है, जिससे गांव के इतिहास को सहेजने तथा अनुभव को बढ़ाने के साथ-साथ लक्ष्य का निर्धारण कर आगे के मार्ग को प्रशस्त किया जा सके। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संगीता कुमारी ने कहा कि प्रतिभा और पानी अपना रास्ता स्वयं बनाती है। परंतु, प्रतिभा को सम्मान देने से बच्चों में कुछ बेहतर करके निखरने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से समाज के लोगों को जागृत करना है, ताकि शिक्षा के प्रति आम अवाम में रुझान पैदा हो।इस दौरान उप प्रमुख फिरोज आलम, उच्च विद्यालय रौटा के प्रभारी प्रधानाध्यापक शकील अंजुम, उत्क्रमित उच्च विद्यालय शीशाबाड़ी के प्रभारी प्रधानाध्यापक आदिल अनवर सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post