मीरगंज/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। गुरुवार की देर रात्रि ओवरटेक करने में धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत धमदाहा घाट पुल के रेलिंग से स्कॉर्पियो टकराई । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो में सवार एक व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गई । वहीं स्कॉर्पियो में सवार आधे दर्जन लोग घायल हो गए। बताते चलें कि मीरगंज थाना क्षेत्र के रंगपुरा दक्षिण पंचायत वार्ड 06 निवासी उमेश प्रसाद महतो अपने पुत्र की शादी के लिए मधेपुरा के गोररहा जा रहे थे
बारात रंगपुरा से 7 किमी निकली थी कि रास्ते में स्कॉर्पियो के चालक ने दूल्हा के कार को ओवर टेक करना चाहा परंतु रात के धुंध (कुहासे)में पुल का पता नहीं चला जिससे धमदाहा घाट पुल के रेलिंग में जोरदार टक्कर हो गई l जिससे स्कॉर्पियो में सवार 51 वर्षीय वकील महतो गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई वहीं स्कॉर्पियो में बैठे आधे दर्जन लोग घायल हो गए , घायलों की पहचान रमेश महतो, मोहम्मद हाबिल, राकेश यादव, रिंकू भगत के रूप में किया गया
पुलिस को सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा गया वहीं धमदाहा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया । घटना के बाद सभी बाराती आधे रास्ते से ही घूम गए । ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद लड़का को उसके गार्जियन शादी के लिए मधेपुरा ले गया । इसप्रकार शादी का पंडाल में ग़म की आसू देखने को मिला ।
बारात रंगपुरा से 7 किमी निकली थी कि रास्ते में स्कॉर्पियो के चालक ने दूल्हा के कार को ओवर टेक करना चाहा परंतु रात के धुंध (कुहासे)में पुल का पता नहीं चला जिससे धमदाहा घाट पुल के रेलिंग में जोरदार टक्कर हो गई l जिससे स्कॉर्पियो में सवार 51 वर्षीय वकील महतो गंभीर रूप से घायल हो गए जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई वहीं स्कॉर्पियो में बैठे आधे दर्जन लोग घायल हो गए , घायलों की पहचान रमेश महतो, मोहम्मद हाबिल, राकेश यादव, रिंकू भगत के रूप में किया गया
पुलिस को सूचना मिलते ही प्रशासन द्वारा घायलों को अस्पताल भेजा गया वहीं धमदाहा पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल पूर्णिया भेज दिया गया । घटना के बाद सभी बाराती आधे रास्ते से ही घूम गए । ग्रामीणों के समझाने बुझाने के बाद लड़का को उसके गार्जियन शादी के लिए मधेपुरा ले गया । इसप्रकार शादी का पंडाल में ग़म की आसू देखने को मिला ।