पूर्णियाँ /सिटी हलचल न्यूज
कि सांसद पप्पू यादव ने पूछा आप कौन बोल रहे हो तो उधर से जवाब आया हम पाकिस्तान से बोल रहे हैं। उसने कहा कि हम तोरन कासमी बोल रहे हैं, मेरे साथी ने नेपाल से फोन किया था, फिर भी समझ नहीं आ रही है, उल्टे उसे धमका रहे हो। पप्पू यादव को समझा दे, अपनी हद में रहे और सीधा-सीधा माफी मांग ले।वहीं पप्पू यादव ने भी धमकी देने वाले को दो टूक जवाब दे दिया कि पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है, जिसे काट देगा। तुम ऐसा करो एक डेट और लड़ने के लिए एक मैदान फाइनल कर लो, उसके बाद पता चल जायेगा
इसका जवाब नहीं देकर अज्ञात शख्स ने कहा कि कब से प्यार की जुबान समझा रहे हैं। हमने लड़के सेट करा दिये हैं. अब किसी भी समय मार सकते हैं। वहीं पप्पू यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे मोटरसाइकिल से लगातार झारखंड चुनाव में प्रचार करते रहे उन्हें कोई खतरा नहीं हैं, मरना एक दिन सबको हैं, एक मैदान ठीक कर ले और आ जाये। उन्होंने कहा कि आरएसएस के नेताओ को जेड प्लस की सुरक्षा मिल रही हैं। मैंने कई बार गृह मंत्री को सुरक्षा के संबंधित पत्र लिखा, मगर सरकार मुझे मरवाना चाहती है, सरकार यह नहीं चाहती कि कोई सच बोले।
पूर्णियाँ के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। इसबार पप्पू यादव को नेपाल से फिन कर 24 दिसम्बर को जन्मदिन के दिन सरप्राइज देने की बात कहीं हैं। और कहा कि इसबार जान नहीं बख्सी जाएगी। पप्पू यादव को धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप कॉल और मैसेज भी किया है। धमकी देनेवाला खुद को लॉरेन्स विश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा किया है। वहीं धमकी देने वाला बार बार पप्पू यादव तक मैसेज पहुँचा देने की बात कह रहा था, जबकि खुद पप्पू यादव धमकी देने वाले से बात कर रहे थे। ऑडियो में साफ सुना जा सकता है
कि सांसद पप्पू यादव ने पूछा आप कौन बोल रहे हो तो उधर से जवाब आया हम पाकिस्तान से बोल रहे हैं। उसने कहा कि हम तोरन कासमी बोल रहे हैं, मेरे साथी ने नेपाल से फोन किया था, फिर भी समझ नहीं आ रही है, उल्टे उसे धमका रहे हो। पप्पू यादव को समझा दे, अपनी हद में रहे और सीधा-सीधा माफी मांग ले।वहीं पप्पू यादव ने भी धमकी देने वाले को दो टूक जवाब दे दिया कि पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है, जिसे काट देगा। तुम ऐसा करो एक डेट और लड़ने के लिए एक मैदान फाइनल कर लो, उसके बाद पता चल जायेगा
इसका जवाब नहीं देकर अज्ञात शख्स ने कहा कि कब से प्यार की जुबान समझा रहे हैं। हमने लड़के सेट करा दिये हैं. अब किसी भी समय मार सकते हैं। वहीं पप्पू यादव ने एक वीडियो जारी कर कहा कि वे मोटरसाइकिल से लगातार झारखंड चुनाव में प्रचार करते रहे उन्हें कोई खतरा नहीं हैं, मरना एक दिन सबको हैं, एक मैदान ठीक कर ले और आ जाये। उन्होंने कहा कि आरएसएस के नेताओ को जेड प्लस की सुरक्षा मिल रही हैं। मैंने कई बार गृह मंत्री को सुरक्षा के संबंधित पत्र लिखा, मगर सरकार मुझे मरवाना चाहती है, सरकार यह नहीं चाहती कि कोई सच बोले।