नपं में सफाई कार्य बंद रहने से सड़क सहित जगह-जगह हुआ कचरा जमा

मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज 

मधेपुरा : नगर पंचायत क्षेत्र में दो दिनों से सफाई कार्य नहीं होने से सफाई व्यवस्था चरमराई है। जगह-जगह कचरा जमा हो गया है। लोगों के घरों और सड़को पर जगह जगह कचरे का ढेर लगा हुआ है। एक सफाई कर्मी बताया कि बीते पर्व त्योहारो में एजेंसी द्वारा ओवरटाइम कार्य कराया गया था। जिसका अभी तक भुगतान नहीं किया गया है। जिस कारण सोमवार को साफ-सफाई कार्य बंद कर दिया गया है। रविवार को विधिवत सफाई कार्य बंद रहता है। देखा जाए तो शहर में दो दिनो से कचरा उठाव और सफाई नहीं हुई है


डोर टू डोर कचरा उठाव और सफाई बड़ी समस्या बन गई है। जिसके कारण शहर में जगह-जगह कचरा जमा हो गया है। दुकानदार खुद से अपनी दुकानों के आगे झाड़ू लगाकर सड़क किनारे कूड़े कचड़े को जमा कर दिए है। जिनका उठाव नहीं हुआ है। लोगों के घरों में रखा हुआ कचड़े का डब्बा भी भर चुका है। जिसके दुर्गंध से घरों में बैठना मुश्किल हो गया है। तथा मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है

कचरा उठाव नहीं होने के कारण यत्र तत्र कूड़ा कचरा जमा होने के कारण दुर्गंध व बदबू से लोगों की परेशानी बढ़ गई है।इस बावत कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल ने कहा कि नगर में सफाई कार्य क्यों नहीं हुआ इसको लेकर एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post