कोचाधामन प्रखंड के 24 पैक्स चुनाव के लिए 309 उम्मीदवारों ने किया नामांकन

  

संवाददाता: तौसीफ आलम 

किशनगंज: कोचाधामन प्रखंड के 24 पैक्स अध्यक्ष व सदस्यो के लिए कुल 309 उम्मीदवारों ने नामांकन किया। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने कोचाधामन प्रखंड मुख्यालय पहुँच अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ श्री राम पासवान ने बताया कोचाधामन प्रखंड के 24 पैक्स के लिए  तीन दिनों 18 नवम्बर तक हुए  नामांकन मे  अध्यक्ष पद के लिए 77 ,सामान्य सदस्य पद के लिए अन्य कोटि में 82 व महिला कोटि में 47


एससी/एसटी सदस्य के लिए अन्य कोटि मे 23 व महिला कोटि में 16,ईबीसी सदस्य के लिए अन्य कोटि में  27 व महिला कोटि मे 16 तथा बीसी सदस्य के लिए अन्य कोटि में 11 व महिला कोटि में 10  उम्मीदवारों ने नामांकन किया। 19- 20 नवम्बर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की जाएगी तथा 22 नवम्बर को नाम वापसी व प्रतीक चिन्ह आवंटित किया जाएगा। नामांकन के अंतिम दिन बिशनपुर पैक्स अध्यक्ष के लिए निसार कौसर राजा, कैरीबीरपुर पैक्स अध्यक्ष के लिए अफरोज आलम,मजगामा पैक्स अध्यक्ष के लिए सलमान अख्तर सहित अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन किया ।

Post a Comment

Previous Post Next Post