बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पूर्णियां : प्रखंड अंतर्गत 11 पंचायतों में 132 पदों के लिए पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नामांकन के पहले दिन 39 एवं दुसरे दिन रविवार को 30 एवं अंतिम दिन - 67 अभ्यार्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किया गया था। प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर नामांकन स्थल तक तीन बैरिकेडिंग लगाए गए थे। जहां मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। वहीं नामांकन प्रक्रिया के लिए 3 स्टाल लगाए गए थे
बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर ने बताया कि 11 पंचायत में 132 पदों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें पैक्स अध्यक्ष और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के पद शामिल हैं। 16 नवंबर से 18 नवम्बर तक नामांकन पर्चा भरा जाएगा। 29 नवम्बर को मतदान होग। तीनों दिन मिलाकर निर्धारित समय अवधि के दौरान अध्यक्ष पद के लिए 24 पुरुष एवं 6 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा तो वहीं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य के लिए 70 पुरुष और 36 महिला प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं पारदर्शिता के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स चुनाव संपन्न कराने की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।