धमदाहा/सिटीहलचल न्यूज
धमदाहा प्रखण्ड कृषि साख सहयोग समिति के अध्यक्ष व सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पैक्सों से जहाँ अध्यक्ष पद के लिए 20 , तो वहीं सदस्य पद के लिए कुल 80 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। इस सम्बंध में निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ प्रकाश कुमार ने बताया कि चौथे चरण में 1 दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन कुल 100 लोगों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है। आगे उन्होंने बताया कि माली से अध्यक्ष पद के लिए कृष्ण मुरारी सिंह, इंद्रानंद यादव , अजय साह , राखी देवी कुआंरी से अध्यक्ष पद के लिए ओमप्रकाश सिंह
राजेन्द्र प्रसाद सिंह सरसी से अध्यक्ष पद के लिए राकेश सिंह , चिकनी डुमरिया से अध्यक्ष पद के लिए अमित झा , दमैली से अध्यक्ष पद के लिए अमित कुमार, पारसमणि से अध्यक्ष पद के लिए सन्नी कुमार , सुधीर चौधरी , विजय शंकर भगत , संतोष कुमार साह धमदाहा दक्षिण से अध्यक्ष पद के लिए रमन कुमार सिंह , रुपसपुर खगहा से अध्यक्ष पद के लिए मनोज कुमार यादव, रंगपुरा उत्तर से अध्यक्ष पद के लिए राजाबुल हक, नीरपुर से अध्यक्ष पद के लिए हीरा प्रसाद सिंह , कुकरन पूर्व से अध्यक्ष पद के लिए मो. नौसाद आलम
प्रवीण कुमार यादव, ठाढ़ी राजो से अध्यक्ष पद के लिए महेश्वरी प्रसाद मेहता , रणविजय कुमार ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा है।वहीं , विभिन्न पैक्सों से कुल 80 सदस्यों ने नामांकन पर्चा भरा है। जिसमें पारसमणि से 02 , चिकनी डुमरिया से 03 , दमैली से 09, धमदाहा दक्षिण से 05 , रूपसपुर खगहा से 08 , कुकरन पूर्व से 09 , दमगड़ा से 07 , नीरपुर से 10 , ठाढ़ी राजो से 11 , कुआंरी से 12 , ईटहरी से 02, माली से 12 सदस्यों ने अपना नामांकन पर्चा भरा है।