बायसी से मनोज कुमार
बायसी प्रखंड के कुल 17 पंचायत में 13 पंचायत पर पैक्स चुनाव हुवि है , लगातार तीन दिनों से पैक्स चुनाव की नामांकन पत्र दाखिल आज समाप्त हुवि जिसकी तैयारी जोर शोर से चल रही थी बायसी प्रखंड के श्रीपुर मलाहा टोली पंचायत के तनवीर आलम को पूछने पर उन्होंने कहा कि हम लोग हमेशा किसानों के लिए सहयोग में खरा रहे है
और आज भी किसानों के लिए खड़ा है अगर हमको किसान इस बार अगर हमको मौका देता है सेवा करने का तो जो पहले से पैक्स अध्यक्ष थे उनसे बेहतर करके दिखाएंगे और किसी भी चीज की कमी नहीं होने देंगे बायसी प्रखंड में नॉमिनेशन में कई पंचायत के प्रतिनिधि ने आज जोर सोरों से पर्चा दाखिल कर नॉमिनेशन खत्म किया वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकार नूतन कुमारी ने
बताया की कुल 13 पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए 34 लोगों ने नामांकन दाखिल किया जिसमें 29 पुरुष है और 5 महिला प्रत्याशी है .सदस्य पद के लिए 125 प्रत्याशी ने नामांकन पर्चा भरा .कुल 159 लोगों ने पैक्स चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया ,वही नामांकन की टोटल 6, काउंटर लगाया गया था जो शांतिपूर्ण माहौल आज संपन्न हुआ