प्रतिबंध सिरप व स्मैक के साथ दो धंधेबाज को कुर्सेला पुलिस ने गिरफ्तार किया।


प्रतिबंध सिरप व स्मैक के साथ दो धंधेबाज को कुर्सेला पुलिस ने गिरफ्तार किया।

 कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़। 

कुरसेला थाना क्षेत्र सोमवार के संध्या गस्ती के दौरान में रोड किनारे एक चाहत टी स्टॉल दुकान से 14 पीस  प्रतिबंधित सिरप तथा मलिनया गांव के एक युवक को 5.5 ग्राम स्मैक के साथ कुर्सेला पुलिस ने किया गिरफ्तार। 
इस बाबत कुरसेला थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि संध्या गस्ती में  ET नंबर 283031 के सत्यापन में चाहत टी स्टॉल दुकान से 14 पीस कुल 1.4 लीटर प्रतिबंधित सिरप के साथ (1)मोहित कुमार उम्र 21 वर्ष पिता ब्रह्मदेव भगत साकिन कुर्सेला एवं गुप्त सूचना के आधार पर 5.5 ग्राम स्मैक के साथ (2) मंतोष कुमार उम्र 23 वर्ष पिता स्व जय हिंद सहनी साकिन मलिनिया दोनों साकिन कुर्सेला जिला कटिहार को गिरफ्तार कर NDPS में कांड दर्ज कर कटिहार न्यायालय भेज दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post