धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सभी विभागों के द्वारा दिया जा रहा लाभ ।

धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत सभी विभागों के द्वारा दिया जा रहा लाभ ।


कुर्सेला सिटी हलचल न्यूज़ । 



कुरसेला प्रखंड में धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना की शुरुआत 15 नवंबर से की गई है जो कि 26 नवंबर तक चलना  निर्धारित है बता दे की प्रखंड के दो पंचायत पूर्वी मुरादपुर एवं शाहपुर धर्मी पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। जिसको लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी सजग है।

जिसमें भू विभाग ,स्वास्थ विभाग, पशु चिकित्सा विभाग,सामाजिक सुरक्षा कोषांग का डीआरसीसी एवं विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया जा रहा है। 
वहीं अंचला पदाधिकारी सुश्री अनुपम ने बताया कि शिविर के माध्यम से जाति आय आवास का आवेदन लिया जा रहा है। वहीं कई लोग ऑनलाइन भी कर रहे हैं। तथा भूमि संबंधित कोई भी अपना मामला बता सकते हैं।जिसके लिए हम लोग तत्पर हैं। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल ने बताया कि मेडिकल सिविल लगाकर मेडिकल टीम नियुक्त कर दिया गया है जिसे स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। बता दे की जनजातीय लोगों के बीच राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना का लाभ, आवास योजना स्वास्थ्य संबंधित सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। जिससे सभी गरीब लोगों का उत्थान हो सके। वही मौके पर सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post