Top News

बच्चें के विवाद में मारपीट मामलें में पुत्र के बाद पिता ने भी तोड़ा दम

 


पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सतडोभ के मखानाफोड़ी में बच्चें के बीच उपजे विवाद में बेटे की मौत के बाद पिता की भी सोमवार को मौत हो गई। मारपीट की घटना में फूलचंद सहनी ( 65) बुरी तरह घायल हो गए थे, जिसका इलाज एक निजी हॉस्पिटल में चल रहा था। इससे पूर्व मारपीट में इनके पुत्र दिनेश सहनी (35 ) की भी मौत हो गई थी


वही मारपीट के दौरान दोनों पक्ष से आठ व्यक्ति घायल हो गये थे। प्रभारी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि फर्द बयान के आधार पर कांड संख्या 227/ 24 में सात लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, इसमें 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है

जिसमें सुबोध कुमार, रेखा देवी, विजय कुमार, अजय कुमार, संजय कुमार, भंजय कुमार, विशाल कुमार शामिल हैं। दोनों पिता-पुत्र दरभंगा के हनुमान नगर के रहने वाले थे, जो यहाँ मखाना फोड़ी का कार्य करते थे। बता दे कि बच्चो ने खेल खेल में मक्का का बाली पड़ोसी सुबोध सिंह के घर के टीना पर फेंक दिया था, जिसके बाद लोहे की रॉड से दोनों पक्ष में जमकर मारपीट हुई थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post