फलेरिया रोगियों की पहचान के लिए चलाया जा रहा है रात्रि रक्त संग्रह विशेष अभियान:चिकित्सा पदाधिकारी अमरलाल।

फलेरिया रोगियों की पहचान के लिए चलाया जा रहा है रात्रि रक्त संग्रह विशेष अभियान:चिकित्सा पदाधिकारी अमरलाल।

कुरसेला/सिटी हलचल न्यूज़।

कुरसेला प्रखंड के नगर पंचायत के कुर्सेला बस्ती  गांव में सोमवार की रात से शिविर लगाकर फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए रात्रि रक्त संग्रह का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 
जिसके अंतर्गत सोमवार की देर रात्रि रक्त संग्रह कार्यक्रम चलाकर 41  लोगों को रक्त का सैंपल लिया गया। रक्त  सैंपलों के जांचों उपरांत जिस भी लोगों में फाइलेरिया का लक्षण पाया जाएगा ।उनकी पहचान कर मुफ्त दवाई एवं सलाह दी जाएगी। 

इस बारे मे चिकित्सा  पदाधिकारी डॉक्टर अमर लाल  ने बताया कि जिन गांवों में फाइलेरिया मरीजों की संख्या अधिक मिलती है। उन गांवों को चिन्हित कर रात्रि ब्लड सैंपल लिया जा रहा है । जिसके अंतर्गत नगर पंचायत के कुर्सेला बस्ती एवं अयोध्या गंज बाजार टेंगरिया मिल्क में 600 लोगों का ब्लड सैंपल लेने  का लक्ष्य रखा गया है। जिसमे पहले दिन में टोटल 41 लोगों का रक्त का सैंपल संग्रह कर लिया गया है। जिनका जांच के बात यदि वे पॉजीटिव पाए जाते हैं।तो उन्हें मुफ्त में दवाई  तथा बीमारी से बचाव व सावधानियों के बारे में जागरूक किया जाएगा। अभी हमारे ब्लॉक क्षेत्र मे नगर पंचायत के कुर्सेला बस्ती व अयोध्यागंज बाजार टैगड़िया मिलिक को चयनित कर नाइट ब्लड सेंपलिंग अभियान चलाया जा रहा है।


उन्होंने यह बताया कि यह एक मच्छर जनित रोग है, जो रात में सक्रिय होते हैं। जिस कारण  उनका ब्लड सैंपल रात्रि में ही संग्रह किया जा रहा है। इस अभियान मे  लैब टेक्नीशियन विनय कुमार, विनोद शाह,  आदि स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post