पूर्णियाँ में बच्चें तस्करी का भंडाफोड़, बच्चा बेचते 3 गिरफ्तार

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : पूर्णियाँ पुलिस ने बच्चा चोरी कर बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया हैं इस मामले में तीन अभियुक्त को गिरफ्तार भी किया हैं। पूर्णियाँ पुलिस ने बताया कि सूचना मिली कि नवजात शिशु का तस्कर गिरोह का एक सदस्य जिसका नाम अंकित कुमार एक नवजात शिशु के बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।इस सूचना पर नवजात शिशु की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक श्री शत्रुघन मंडल एवं पुलिस निरीक्षक श्री लाल बहादुर के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। नवजात शिशु के बरामदगी हेतु टीम के कुछ सदस्य नवजात शिशु का खरीदार बनकर तस्कर अंकित कुमार से मोबाईल फोन पर बात किया


एक लाख पाँच हजार रूपया में उक्त बच्चा बेचने पर बात तय हुआ। समय 08:00 बजे शाम में अंकित कुमार ने खरीदार बने पुलिस टीम को मैक्स 7 अस्पताल के पास बुलाया। खरीदार बने पुलिस टीम के पहुँचने के उपरांत अंकित कुमार एक बाइक से आया तथा बोला कि बच्चा कहीं और है, एवं टीम को अंकित कुमार ने अपने बाइक के पीछे पीछे चलने के लिये कहा। करीब 100 मीटर चलने के बाद अंकित कुमार के कहने पर खरीदार बने पुलिस टीम ने एक औरत संगीता रानी को अपनी गाड़ी पर बैठा लिया। गाड़ी पर बैठने के बाद संगीता रानी बोली कि नवजात बच्चे की आवश्यकता होगी तो बोलिएगा, हम उपलब्ध करा देगें। हमारा पहुँच बड़े बड़े अस्पताल में है। करीब 800 मीटर चलने के बाद अंकित कुमार ने अपने बाइक पर एक अन्य व्यक्ति को बैठा लिया। अंकित कुमार ने के० नगर थानान्तर्गत सत्यम धर्मकांटा के पास गाड़ी रूकवा कर संगीता रानी के साथ बच्चा लाने के लिए सामने के गाँव की ओर निकल गया

कुछ देर के बाद अंकित कुमार एवं संगीता रानी एक बच्ची को लेकर आया तथा खरीदार बने पुलिस टीम से एक लाख रूपया लेकर बच्ची सौप दिया। इसी दौरान टीम के अन्य सदस्य जो दूर से निगरानी कर रहे थे, सभी अभियुक्तों को पकड़ लिये। गिरफ्तार अभियुक्त 1 अंकित कुमार उम्र 25 वर्ष पिता शारदानंद मेहता 2. अविनाश कुमार उम्र 19 वर्ष पिता सचितानंद मेहता दोनो, छोटी चातर, थाना फलका, जिला कटिहार 3.संगीता रानी उम्र 45 वर्ष पिता कामता प्रसाद सा० लंका टोला, थाना मधुबनी जिला पूर्णियाँ, इसके बाद पकड़ाये तीनो अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से एक लाख रूपया एवं मोबाईल बरामद करते हुए सभी सामानों को विधिवत जप्त किया गया। टीम के द्वारा मुक्त कराये गये नवजात शिशु को ADCPU के निगरानी में विशिष्ट दत्तक गृह में रखा गया है। घटना के संबंध में के० नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments