किशनगंज/प्रतिनिधि
शहर के हलीम चौक स्थित सैंट जेवियर स्कूल के पास सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. युवक की पहचान वार्ड नंबर 22 के रहने वाले चंदन पासवान के रूप में की गयी है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगो ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी और सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पहुंच गयी. घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए
पुलिस ने लोगो को समझा कर मामला शांत करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार मृतक चंदन पासवान मजदूरी करके अपने घर की ओर साइकिल से जा रहा था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने चंदन पासवान को धक्का मार दिया
घटना के बाद ट्रक तेज रफ्तार से भागने लगा लेकिन स्थानीय लोगों ने लगभग एक किलोमीटर ट्रक पीछा करते हुए ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि ट्रक चालक मौके वरदात से फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.