Top News

नदी में डुबने से दो बच्चे लापता



कोढ़ा/शंभु कुमार 

कोढ़ा थाना क्षेत्र के पवई पंचायत के केशरगंज गांव  में दो बच्चे नदी में नहाने के कारण डूब कर लापता हो गया।मिली जानकारी के अनुसार केशोरगंज निवासी उमेश यादव के पुत्र विशाल कुमार उम्र 13 वर्ष,व रामचंद्र यादव के नाती सौरव कुमार 17 वर्ष गांव के ही स्थित वरंडी नदी चनवा घाट पर में नहाने गया हुआ था जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूब गया।वही डुबने की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।इस दौरान ग्रामीणों ने 112 कोढ़ा पुलिस की टीम को घटना की सूचना दी गई।


सूचना मिलते ही 112 कोढ़ा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचे जहां घटना की जानकारी ली ।वही दुसरी तरफ घटना की सूचना अंचलाधिकारी अंजू कुमारी व राजस्व कर्मचारी को दी गई जिस मामले ने अंचलाधिकारी ने बताई की डूबे हुए बच्चे को एसडीआरएफ टीम के द्वारा खोजबीन किया जाएगा ।वही घटना को लेकर परिजनो का रो रो कर हाल बेहाल है साथ ही इलाके में शोक का मातम छाया हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post