सेविकाओं को फैमिली सर्वे को लेकर दिया गया प्रशिक्षण



कोढ़ा/ शंभु कुमार 


कोढ़ा समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत फुलवरिया पंचायत सेक्टर 2 की सेविकाओं को फैमिली सर्वे को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। इस बाबत बाल विकास परियोजना अधिकारी मनीषा कुमारी ने जानकारी देते हुए बताई की फैमिली सर्वे किया जाना पोषण ट्रैक्टर पर अति आवश्यक है। इसमें इस कर को लेकर सभी सेविकाओं को उचित दिशा निर्देश दिया गया है। ताकि सभी जानकारी वरीय पदाधिकारी को मिल सके जिसमें परिवार की गणना का भी पता लगाया जा सके।


वही प्रशिक्षण दिए जाने के दौरान महिला पर्यवेक्षाका शशि सिन्हा ने बताई की सेक्टर 2 में फुलवरिया मखदुमपुर पवई की सेविकाओं को बैठक आयोजित कर फैमिली सर्वे को लेकर प्रशिक्षण देकर दिशा निर्देश दिया गया है ।जो की अति आवश्यक है जिससे कि पोषक क्षेत्र में कुल परिवारों की संख्या कितनी है उनका सही-सही आंकलन निकाला जा सके ।वही इस मौके पर सेविका डेजी कुमारी इंदु कुमारी, रीना कुमारी शिरोमणि प्रेमलता वह अन्य सेविकाएं मौजूद थी।

Post a Comment

0 Comments