कुर्सेला सिटी हलचल न्यूज़।
कुरसेला प्रखंड सभागार में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंवदा के अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रखंड के चिन्हित पंचायत में होने वाले टीवी मुक्त पंचायत कार्यक्रम,नाइट ब्लद सर्वे , तथा परिवार नियोजन पखवाड़ा को लेकर ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स का एक अहम बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मौके पर सीडीओ डॉक्टर रिजवी, अंचला पदाधिकारी सुश्री अनुपम, चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल मौजूदगी में हुआ।
इस बाबत चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अमरलाल ने बताया कि
कुरसेला प्रखंड में दो पंचायत उत्तरी मुरादपुर तथा पूर्वी मुरादपुर को चिन्हित किया गया है। जिसे आगामी 1 महीने के अंदर जांच कर टीवी मुक्त पंचायत बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं आगामी 18 तारीख से फलेरिया मरीजों की खोज के लिए नाइट ब्लड सर्वे का भी कार्यक्रम नगर पंचायत के कुर्सेला बस्ती, सेंटर टेंगरिया मिलिक अयोध्यागंज बाजार, होना तय है जिसमें कुल 600 लोगों का जांच करने का लक्ष्य रखा गया है। वही आगामी 17 तारीख से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर परिवार नियोजन पखवाड़ा का शुरुआत होना तय है। जिसको लेकर संबंधित तीनों कार्यों को लेकर स्वास्थ्य कर्मचारी को सख्त निर्देश दिया गया है।
वही मौके पर बीसीएम अभय कुमार,सीएचओ निलंजन चटर्जी, विकास कुमार, शिवपाल कुमार, टीवी असिस्टेंट नवीन कुमार, शिव कुमार,एल एस, आशा फैसिलेटर आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
0 Comments