पूर्णियाँ/सिटिहलचल न्यूज
पूर्णिया के सरसी में हथियार चलाने के प्रैक्टिस के दौरान एक व्यक्ति को गोली लग गई। घटना सरसी की है।घायल की पहचान सरसी थाना क्षेत्र के गोढ़ीटोल वार्ड 8 निवासी वकील महलदार 52 के रूप में हुई है। घटना के चश्मदीदों के मुताबिक गांव के ही दबंग प्रवृत्ति के तीन युवक कुंदन महलदार, हरेराम महलदार और एक अन्य देसी पिस्तौल से गोली चलाने की प्रैक्टिस कर रहे थे। इसी दौरान एक गोली घर के सामने खड़े वकील मालदार के सीने में जा लगी
गोली लगते ही तीनों मौके से फरार हो गए।वहीं भगाने के क्रम में घर वालों ने उन्हें देख लिया।इधर घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए परिजन आनन फानन में घायल बुजुर्ग को लेकर जीएमसीएच पूर्णिया पहुंचे। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बुजुर्ग की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। गोली अभी भी सीने में फंसी हुई है।