बैसा /सिटी हलचल न्यूज
पुर्णियां : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नंदनिया पंचायत के नंदनिया गांव निवासी समाजसेवी मौलाना तहमीद खीजर साहेब का आकस्मिक निधन पर क्षेत्र में गम का माहौल है। इसकी वजह यह है कि उन्होंने अपनी पुरी जिंदगी समाज सेवा में ही लगा दिया है। खासकर उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में एक अलग ही इंकलाब पैदा किया था। सोमवार को जब उनकी जनाजे की नमाज अदा की गई तो जनाजे की नमाज में लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी
जनाजे की नमाज के उपरांत लोगों ने नम आंखों से उन्हें खाके सुपुर्द किया। वहीं उनकी आकस्मिक निधन पर , विधायक अमौर विधानसभा अख्तरूल ईमान,पुर्व विधायक सबा जफर , जदयू नेता जमीर अनवर , होंडा शोरूम रौटा के प्रोपराइटर मुदस्सिर नजर, जिला परिषद सदस्य मो असरारूल हक, मौलाना शमीम रजा, मुखिया प्रतिनिधि मो अबु अमामा उर्फ बाबा , समाज सेवी मासुम रजा उर्फ बीडीओ सहित काफी संख्या में लोगों ने शोक व्यक्त किया है।