संदिग्ध अवस्था में 55 वर्षीय व्यक्ति का लीची बगान में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियाँ:सोमवार को दोपहर में प्रखंड क्षेत्र में संदिग्ध हालत में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक का पहचान ठाढी राजो पंचायत के वार्ड 05 निवासी दिलीप सिंह के रूप में हुई है। मृतक का शव घर से आठ सौ मीटर दूर एक लीची बगान में पेड़ के नीचे मिला। मृतकों के शव को स्थानीय लोगों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृत घोषित कर दिया


घटना को पूछने पर मृतक का पुत्र सुधाकर कुमार ने बताया कि सुबह परिवार में सबकुछ कुशल मंगल था। मैं परीक्षा देने के लिए पूर्णिया गया हुआ था। एग्जाम हॉल से बाहर आने पर दोस्तों के द्वारा घटना की जानकारी उन्हें दी गई। इधर घटना को लेकर प्रभारी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का लग रहा है। परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दी गई है। पुलिस घटना की बारीकी से जांच में जुट गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post