म्यूटेशन केस पर कुंडली मारकर बैठे हैं पूर्णिया पूर्व,अमौर और के.नगर के सीओ

पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

 श्री कुन्दन कुमार भा०प्र०से० द्वारा अपर  समाहर्ता पूर्णिया के साथ भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग की प्रगति की समीक्षा किया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा  के क्रम सर्व प्रथम जिले में म्यूटेशन केस के निष्पादन की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में कुल 463209 म्यूटेशन के लिए आवेदन प्राप्त हुए जिसमे से 441772 आवेदन निष्पादित कर दिया गया है जबकि 21437 आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि सबसे ज्यादा पूर्णिया पूर्व में 5894 आवेदन, अमौर अंचल से संबंधित 3018 एवं के नगर अंचल में 2376 आवेदन निष्पादन हेतु लंबित है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को सभी अंचलों में हल्कावार लंबित आवेदनों को चिन्हित कर निष्पादित कराने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा इसी क्रम में अभियान बसेरा 2 की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में पाया गया कि वर्तमान में 1585 भूमिहीन लोगों को भूमि उपलब्ध कराने की करवाई की जानी है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को 15 नवंबर से पूर्व सभी अभियान बसेरा 2 के तहत लंबित आवेदनों को निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के क्रम में परिमार्जन की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पाया गया कि परिमार्जन से संबंधित आवेदनों के निष्पादन में धमदाहा अनुमंडल को छोड़कर अन्य किसी भी अनुमंडल की स्थिति संतोषजनक नहीं है


जिला पदाधिकारी द्वारा पृच्छा करने पर भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर के द्वारा बताया गया कि परिमार्जन के आवेदन में आवेदक के द्वारा त्रुटि किए जाने के कारण निष्पादन में परेशानी हो रही है।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को परिमार्जनस संबंधित आवेदनों के निष्पादन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया ।समीक्षा के क्रम में ई मापी की भी समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा 1015 लंबित आवेदनों को अविलंब निष्पादित करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा राजस्व विभाग के समीक्षा के क्रम में जमाबंदी आधार सीडिंग,सरकारी भूमि ऑनलाइन दर्ज करने तथा भू स्वामित्व प्रमाण पत्र के निष्पादन की समीक्षा की गई तथा प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता पूर्णिया तथा प्रभारी पदाधिकारी राजस्व शाखा पूर्णिया को प्रतिदिन सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलाधिकारी, राजस्व कर्मचारी तथा अमीन के साथ समीक्षा बैठक करने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया को निर्देश दिया गया कि एक माह के अंदर लंबित आवेदनों को अचूक रूप से निष्पादित करवाना है

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी आवेदनों को फीफो के अनुसार निष्पादित करवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। फीफो का पालन नहीं करने वाले पदाधिकारियों तथा राजस्व कर्मियों पर जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचलों में हेल्प डेस्क लगाने का निर्देश दिया गया। हेल्प डेस्क में प्रतिनियुक्त कर्मी परिमार्जन तथा अन्य ऑनलाइन आवेदन के प्रक्रिया में आम लोगों को सहयोग करेंगे तथा शत प्रतिशत त्रुटि रहित आवेदन करवाना सुनिश्चित करेंगे।जिला पदाधिकारी द्वारा हेल्प डेस्क में जानकार कर्मियों को रोस्टर बनाकर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया गया।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भूमि से संबंधित मामलों में भूमि सुधार उप समाहर्ता को आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया गया जिससे भू विवाद की समस्या खत्म किया जा सके ।जिला पदाधिकारी द्वारा सभी उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि म्यूटेशन, परिमार्जन तथा अन्य राजस्व कार्यों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।बैठक में अपर समाहर्ता पूर्णिया, सहायक समाहर्ता पूर्णिया, सभी अनुमंडल पदाधिकारी पूर्णिया, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता पूर्णिया, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा पूर्णिया तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post