स्मैक के साथ दो व्यक्तियों को किया गिरफ्तार स्कूटी समेत 3 मोबाइल बरामद

 

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ:  जिले के मरंगा थाना अध्यक्ष में बताया कि सूचना मिल नेवालाल चौक की और से अमित राय उर्फ पुल्ली मंडल, पिता श्री रामचन्द्र मंडल, साकिन नेवालाल चौक, पंचायत भवन, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ अपने काले रंग की स्कूटी, निबंधन संख्या BR11BE-0648 से अपने सहयोगी के साथ स्मैक लेकर हरदा बाजार की ओर जाने वाला है। तत्पश्चात इस सूचना को वरीय पदाधिकारी को देते हुए और उनके निर्देश पर संध्या समय 18:05 बजे मरंगा थाना से साझा की गई और मामले में दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया। मरंगा थाना के पुलिस बल, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के सहयोग से तथा जिला आसूचना इकाई एवं मरंगा थाना क्षेत्र में तत्समय पुलिस अधीक्षक महोदय के सीधे नियंत्रण और निर्देशन में कार्यरत विशेष मोटरसाइकिल गश्ती दल मरंगा चौक पर पहुँकर वाहनों की जाँच करने लगे


उसी क्रम में रात्रि समय करीब 08:10 बजे नेवालाल चौक की और से एक स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए जिन्हें रुकने का इशारा कर रोका गया। प्रारम्भिक तहकीकात में उक्त स्कूटी का निबंधन संख्याBR11BE-0648 पाया गया तथा उस पर सवार दोनों लोगों की पहचान 1. अमित राय, उर्फ पुल्ली मंडल, उम्र करीब 34 वर्ष, पिता श्री राम चन्द्र मंडल, साकिन नेवालाल चौक, पंचायत भवन, वार्ड जीरो नम्बर 24, थाना मरंगा, जिला पूर्णियाँ तथा 2. शाहनवाज राज, उम्र करीब 26 वर्ष, पिता अनवर आलम, साकिन गुलाबबाग, माइल, वार्ड नम्बर 36, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई 

मरंगा थाना अध्यक्ष विष्णु कान्त ने बताया कि तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उपर्युक्त दोनों व्यक्तियों के बदन की तलाशी ली गई तो दोनों के पास से तीन मोबाइल सहित कुल 83 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। बरामद स्मैक, मोबाइल और स्कूटी को विधिवत जब्त करते हुए उपर्युक्त दोनों व्यक्तियों को स्मैक की खरीद-फरोख्त करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अग्रतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments