कोढ़ा गैंग द्वारा लूटा गया था ब्यवसाई से पैसा

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ: अरुण चौधरी, उम्र 55 वर्ष, पिता स्व० राजेन्द्र चौधरी, साकिन जोरावरगंज, थाना कुमारखंड, जिला मधेपुरा अपने घर से जेनरल स्टोर का सामान लेने के लिए 2,35,000/- (दो लाख पैंतीस हजार) रुपये एक प्लास्टिक के झोला में लेकर गुलाबबाग, पूर्णियाँ के लिए निकले थे। जैसे ही समय 10:00 बजे श्री चौधरी सदर थानान्तर्गत राममोहनी चौक, पुराना सिनेमा रोड, दुर्गा मंदिर के समीप पहुँचे कि अपाची बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधकर्मी उनका झोला झपट्टा मारकर भाग गया


पीड़ित के द्वारा सदर थाना को तत्संबंधी सूचना दी गई। तदालोक में, सदर थाना में कांड दर्ज कर कांड के अनुसंधान का जिम्मा पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, प्रभारी, गुलाबबाग टी०ओ०पी० को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा इस कांड के अनुसंधानक पु०अ०नि० कुन्दन कुमार, प्रभारी, गुलाबबाग टी०ओ०पी० को शीघ्रातिशीघ्र कांड का उद्‌भेदन करने, इसमें संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करने और छीनी गई राशि को बरामद करने के संबंध में यथोचित दिशा-निर्देश दिया गया

पु०अ०नि० कुन्दन कुमार उपर्युक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में मानवीय आसूचना आधारित तथ्यों व सबूतों के आधार पर इस कांड के संस्थित होने के 12 घंटे के अन्दर ही इसका सफल उद्‌भेदन करते हुए छीनी गई राशि 2,35.000/- रुपये में से 2,00,000/- (दो लाख) रुपये को कोढ़ा से बरामद करने में सफलता हासिल किए। इसके साथ ही उन्होंने इस कांड में संलिप्त अपराधियों के चिन्हितिकरण के कार्य को भी सम्पादित कर लिया है। शीघ्र ही उन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments