शोकाकुल परिवार से मिले पप्पू यादव, बंधाया ढांढस

 

धमदाहा /सिटी हलचल न्यूज 

पूर्णियाँ : रविवार को सुबह में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव धमदाहा पहुंचे, जहां वह धमदाहा मध्य निवासी गिन्नी यादव के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया। मौके पर उन्होंने अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि ओंकार सदाशिव उर्फ गिन्नी बाबू मेरे मां के ननिहाल से थे। उनका निधन सामाजिक जगत के लिए बहुत बड़ी क्षति है


गिन्नी बाबू मृदुल स्वभाव के थे। मेरा उनसे पारिवारिक रिश्ता रहा है। गिन्नी बाबू राजनीतिक रूप से भी सक्रिय थे। वहीं उन्होंने परिवार को इस दुःख की घड़ी में हिम्मत रखने की बात कही। गौरतलब है कि गिन्नी यादव का मृत्यु शनिवार की रात में ही कोलकाता स्टेशन पर हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई थी। सोमवार को दोपहर में उनके पार्थिव शरीर का दाह-संस्कार किया गया।

Post a Comment

0 Comments