जोगबनी /सिटी हलचल न्यूज
अररिया : सीमावर्ती नगर जोगबमी के राजद नगर अध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं भाजपा के नेताओं के द्वारा दिए गए बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सीमांचल को अपनी गंदी राजनीति से दूर रखें। यहां के लोग गंगा जमुनी तहजीब को मानने वाले रहते हैं। श्री विकास ने कहा कि सीमांचल की अमन पसंद जानता को उनके बयान से काफी तकलीफ पहुंची है
उन्होंने कहा कि इस तरह का सांप्रदायिक बयान स्वीकार नहीं किआ जा सकता है। राजद नगर अध्यक्ष श्री विकास ने कहा कि इस तरह का सांप्रदायिक सोच वाले बयानों की जितनी करी निंदा की जाए बहुत कम है। इसके साथ ही अररिया जिले के लोग को संयम रखने की बिनती करते हुए कहां की सांप्रदायिक बयान से आपत्ति हो जाती है, लेकिन प्रशासन सब देख रही है और सुन रही है। प्रसाशन का साथ दे वो खूद करवाई करेंगी।
0 Comments