तीन दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश से रुपौली प्रखंड में लगी धान की फसल का नुकसान ,रबी की बुआई में होगी देरी

पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव 

पूर्णियाँ : चक्रवाती तूफान से रुपौली प्रखंड में लगी धान एवं आलू की फसल का नुकसान जिले के रुपौली प्रखंड क्षेत्र में तीन दिनों से हो रही है लगातार तेज हवा के साथ-साथ बारिश देखने को मिली। चक्रवाती तूफान एवं मूसलाधार बारिश से किसानों को बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है किसानों का कहना है कि अबकी बार बहुत मेहनत करने के बाद धान का फसल बहुत अच्छा हुआ था लेकिन ऐसा मौसम देखकर के मायूसी छाया हुआ है


लगता है कि जो खर्च किए थे धान के खेती लगाने में खर्च भी निकलना मुश्किल है एक तो जो धान पक गया था इसका कटाई हुआ कटाई होने के बाद तेज बारिश होने की कारण से धान में पानी भरा हुआ है और जो धान अभी फूटा ही था वह धान चक्रवर्ती तूफान के वजह से पूरा खेत में गिर गया है। प्रखंड क्षेत्र के किसान योगेंद्र कुमार यादव,श्रवण यादव, विजय यादव ,सीताराम यादव, दिलीप यादव ,नीतीश यादव,अमोद यादव सुशील कुमार ,सूरज यादव , संतोष यादव चक्रवर्ती तूफान एवं लगातार तेज बारिश होने के कारण से धान की फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है

किसानों ने बताया कि धान की खेती करने में जो खर्च हुई है वह भी निकलना मुश्किल है क्योंकि खेत में धान का पतन में पानी भरा हुआ है। सरकार द्वारा क्षतिपूर्ति दिया जाए तब ही कुछ राहत हो सकता है। साथ ही अब रबी की बुआई में भी देरी होगी। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी से पूछा गया तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी रुपौली राघव प्रसाद ने बताया कि धान की फसल की क्षति तो बहुत हुई है सूचना मिली है। हम इस संबंध में विभाग को सूचना दे दी गई है जैसे विभाग से निदेश आते हैं हम लोग इससे संबंधित कार्य प्रारंभ कर देंगे

Post a Comment

0 Comments