पूर्णियाँ /बालमुकुन्द यादव
पूर्णियाँ: जिले के गुलाबबाग टी ओ पी प्रभारी कुन्दन कुमार, ने बताया कि सूचना मिली कि एक व्यक्ति गुलाबबाग मंडी में घूम-घूम कर लॉटरी की बिक्री कर रहा है। इस सूचना को प्रभारी, गुलाबबाग टी ओ पी के द्वारा वरीय प्राधिकार से और लाइन बाजार एवं आसपास के क्षेत्र में भ्रमणशील विशेष बाइक गश्ती दल और जिला आसूचना इकाई से साझा की गई। उक्त सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रभारी, गुलाबबाग टी ओ पी अपने गश्ती दल, विशेष बाइक गश्ती दल और जिला आसूचना इकाई के साथ गुलाबबाग मंडी पहुँचे। इतने में, पुलिस वाहन को देखकर एक व्यक्ति भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस बल के द्वारा पकड़ लिया गया। पूछताछ के क्रम में उक्त व्यक्ति की पहचान चन्दन कुमार राम, उम्र 28 वर्ष, पिता स्व० जुगल राम, साकिन गुलाबबाग, पुराना सिनेमा रोड, वार्ड नम्बर 37, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई। तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए चन्दन कुमार राम के बदन की तलाशी ली गई तो उसके पास से सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 175 अदद बरामद किया गया
चन्दन कुमार राम ने अग्रेत्तर पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह खुश्कीबाग सब्जी मंडी में अरूण दास एवं संजीत पाल उर्फ तोतन पाल के सब्जी दुकान एवं रिटू पाल के पान दुकान से लॉटरी खरीद कर बिक्री करने का कार्य करता है। इसकी निशानदेही पर खुश्कीबाग सब्जी मंडी में उपर्युक्त व्यक्तियों के सब्जी दुकानों व पान दुकान में छापेमारी की गई। सर्वप्रथम, अरूण दास, उम्र 53 वर्ष पिता स्व० मजी दास, साकिन लालबाड़ी, वार्ड नम्बर 46, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ को पकड़ा गया और तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उसके सब्जी दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ से गल्ले के पास छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 1328 अदद, एक मोबाइल तथा नकद 9140 - रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इन सबकी जब्ती सूची तैयार की गई। अरूण दास ने अग्रेतर पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह अन्य व्यक्तियों से लॉटरी लेकर बिक्री करने का कार्य करता है। उसके बाद, अरूण दास के सब्जी दुकान के समीप अवस्थित संजीत पाल उर्फ तोतन पाल, उम्र 40 वर्ष, पिता स्व० सुधीर वंनद पाल, निवासी मिलनपाड़ा, खुश्कीबाग, वार्ड नम्बर 41, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ के सब्जी दुकान में संजीत पाल की मौजूदगी में तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उसके सब्जी दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ से गल्ले के पास छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 444 अदद, एक मोबाइल तथा नकद 4600 - रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इन सबकी जब्ती सूची तैयार की गई। वहाँ समीपस्थ मौजूद पान दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ मौजूद एक व्यक्ति की पहचान रिंटू पाल, उम्र 39 वर्ष, पिता रोहणी चन्द्र पाल, साकिन बजरगी टोला, खुश्कीबाग, वार्ड नम्बर 41. थाना सदर, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई। तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए रिंटू पाल के दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ से छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 99 अदद तथा एक मोबाइल बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इनकी जब्ती सूची तैयार की गई
उपर्युक्त रिंटू पाल ने अग्रेतर पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह एक अन्य व्यक्ति से लॉटरी खरीदता है। इसी क्रम में एक अन्य गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेलौरी सिनेमा हॉल के पास एक व्यक्ति चोरी-छिपे लॉटरी की बिक्री कर रहा है। तभी, पु अ नि कुन्दन कुमार, प्रभारी, गुलाबबाग टी ओ पी कार्रवाई करते हुए विशेष बाइक गश्ती दल एवं जिला आसूचना इकाई के साथ बेलौरी सिनेमा हॉल के पास पहुँचे, जहाँ उपर्युक्त व्यक्ति को भागते हुए पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान राज कुमार साह, उम्र 31 वर्ष, पिता कारे लाल साह, साकिन अब्दुल्लाह नगर, घोषपाड़ा, वार्ड नम्बर 42. थाना सदर, जिला पूर्णियों के रूप में हुई। राज कुमार साह ने स्वीकार किया कि वह लॉटरी बेचने का कार्य कर रहा था और इसी कारण, उसने पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने का प्रयास किया। तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए राज कुमार साह की तलाशी ली गई तो उसके पास से सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 92अदद, एक मोबाइल तथा नकद 3620 - रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इन सबकी जब्ती सूची तैयार की गई।इसके बाद, चन्दन कुमार राम, अरूण दास, संजीत पाल, रिंटू पाल एवं राज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
चन्दन कुमार राम ने अग्रेत्तर पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह खुश्कीबाग सब्जी मंडी में अरूण दास एवं संजीत पाल उर्फ तोतन पाल के सब्जी दुकान एवं रिटू पाल के पान दुकान से लॉटरी खरीद कर बिक्री करने का कार्य करता है। इसकी निशानदेही पर खुश्कीबाग सब्जी मंडी में उपर्युक्त व्यक्तियों के सब्जी दुकानों व पान दुकान में छापेमारी की गई। सर्वप्रथम, अरूण दास, उम्र 53 वर्ष पिता स्व० मजी दास, साकिन लालबाड़ी, वार्ड नम्बर 46, थाना मुफस्सिल, जिला पूर्णियाँ को पकड़ा गया और तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उसके सब्जी दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ से गल्ले के पास छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 1328 अदद, एक मोबाइल तथा नकद 9140 - रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इन सबकी जब्ती सूची तैयार की गई। अरूण दास ने अग्रेतर पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह अन्य व्यक्तियों से लॉटरी लेकर बिक्री करने का कार्य करता है। उसके बाद, अरूण दास के सब्जी दुकान के समीप अवस्थित संजीत पाल उर्फ तोतन पाल, उम्र 40 वर्ष, पिता स्व० सुधीर वंनद पाल, निवासी मिलनपाड़ा, खुश्कीबाग, वार्ड नम्बर 41, थाना सदर, जिला पूर्णियाँ के सब्जी दुकान में संजीत पाल की मौजूदगी में तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए उसके सब्जी दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ से गल्ले के पास छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 444 अदद, एक मोबाइल तथा नकद 4600 - रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इन सबकी जब्ती सूची तैयार की गई। वहाँ समीपस्थ मौजूद पान दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ मौजूद एक व्यक्ति की पहचान रिंटू पाल, उम्र 39 वर्ष, पिता रोहणी चन्द्र पाल, साकिन बजरगी टोला, खुश्कीबाग, वार्ड नम्बर 41. थाना सदर, जिला पूर्णियाँ के रूप में हुई। तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए रिंटू पाल के दुकान की तलाशी ली गई तो वहाँ से छिपाकर रखे सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 99 अदद तथा एक मोबाइल बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इनकी जब्ती सूची तैयार की गई
उपर्युक्त रिंटू पाल ने अग्रेतर पूछताछ के दौरान यह बताया कि वह एक अन्य व्यक्ति से लॉटरी खरीदता है। इसी क्रम में एक अन्य गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बेलौरी सिनेमा हॉल के पास एक व्यक्ति चोरी-छिपे लॉटरी की बिक्री कर रहा है। तभी, पु अ नि कुन्दन कुमार, प्रभारी, गुलाबबाग टी ओ पी कार्रवाई करते हुए विशेष बाइक गश्ती दल एवं जिला आसूचना इकाई के साथ बेलौरी सिनेमा हॉल के पास पहुँचे, जहाँ उपर्युक्त व्यक्ति को भागते हुए पकड़ लिया गया। उक्त व्यक्ति से पूछताछ के क्रम में उसकी पहचान राज कुमार साह, उम्र 31 वर्ष, पिता कारे लाल साह, साकिन अब्दुल्लाह नगर, घोषपाड़ा, वार्ड नम्बर 42. थाना सदर, जिला पूर्णियों के रूप में हुई। राज कुमार साह ने स्वीकार किया कि वह लॉटरी बेचने का कार्य कर रहा था और इसी कारण, उसने पुलिस गाड़ी को देखते ही भागने का प्रयास किया। तलाशी नियमों का अनुसरण करते हुए राज कुमार साह की तलाशी ली गई तो उसके पास से सिक्किम और नागालैंड राज्य लॉटरी के विभिन्न मूल्य के मुद्रित लॉटरी कुल 92अदद, एक मोबाइल तथा नकद 3620 - रुपये बरामद करते हुए जब्त किया गया तथा इन सबकी जब्ती सूची तैयार की गई।इसके बाद, चन्दन कुमार राम, अरूण दास, संजीत पाल, रिंटू पाल एवं राज कुमार साह को गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
0 Comments