दाना चक्रवर्ती तूफान का असर कुर्सेला में दिखा फसल को छती

 

कुरसेला सिटी हलचल न्यूज़

कटिहार : चक्रवर्ती तूफान दाना का असर कुरसेला परिक्षेत्र मे पङ रहा है। परिक्षेत्र में भी पिछले तीन दिनों से तेज हवा के साथ बारिश  हो रही है। जिससे तापमान  में काफी गिरावट हुई है। जिससे आमलोग ठंड का असर महसूस करने लगे हैं। रुक रुक के तेज हवा के साथ बारिश होने पे कुर्सेला में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।  जिसका असर व्यवसायों पर भी पड़ा है


वही कर्ई व्यवसायी ने बताया कि दाना तूफान से हाट बाजार आने वाले ग्राहकों की संख्या मे कमी आई है। हाट  बाजार मे   खरीदारी के लिए लोग कम आ रहे है। जिससे व्यवसायी पर बुरा असर पर रहा है। वहीं किसानों को भी चक्रवर्ती तूफान कर  परेशान कर रखा है। पके हुए धान फसल पर इसका प्रतिकुल असर पड़ रहा है। किसान पका हुआ धान नही तैयार कर पा रहे हैं। क्योकि धान खेत में पानी जमा है धान का बाली झड़ रहा है

वहीं कई किसानों ने बताया कि रवि फसल के लिए मकई बुवाई के लिए खेत तैयार कर रहे थे । इस दाना चक्रवर्ती तूफान के बारिश ने किसानों के मक्का बुवाई मे  देरी हो सकती है। जिससे उपज पर असर पड़ सकता है। वहीं बारिश से प्रखंड एवं नगर पंचायत के इंदिरा ग्राम गांव व मोहल्ला में काफी बारिश होने से जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। गया है । जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है ।

Post a Comment

0 Comments