तीन चोरी के कांड में एक चोर गिरफ्तार

कुरसेला/ सिटी हलचल न्यूज़

कटिहार : कुर्सेला थाना क्षेत्र के चोरी के पूर्व के तीन कांडों में एक अभियुक्त चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। इस बाबत थाना अध्यक्ष गुड्डू कुमार ने बताया कि चोरी के तीन पूर्व कांडो के अभियुक्त जिसका कांड संख्या 182/23,199/23,219/23)में वांछित अप्राथमिकी अभियुक्त रोहित कुमार उम्र 23 वर्ष पिता भोला महतो सकिन मलिनिया थाना कुर्सेला जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments