छठ पूजा को लेकर कोढा नगर पंचायत के विभिन्न घाटों पर साफ सफाई अभियान की शुरुआत

कोढ़ा/शंभु कुमार 

कटिहार : कोढा नगर पंचायत में छठ पूजा की तैयारियाँ जोरों पर हैं। नगर पंचायत ने सभी छठ घाटों पर सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है ताकि छठव्रतियों को पूजा के दौरान किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े। नगर पंचायत के मुख पार्षद ने बताया कि पूजा के दौरान छठव्रतियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घाटों का निरीक्षण करने के बाद व्यापक सफाई अभियान शुरू कर दिया गया है


मुख पार्षद धीरज कुमार सिंह ने कहा कि छठ पूजा के इस महापर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहती है, इसलिए घाटों पर स्वच्छता और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान दिया जा रहा है। नगर पंचायत की टीम लगातार घाटों की साफ-सफाई के साथ अन्य व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित कर रही है ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। छठ पूजा के नजदीक आते ही इस तरह की तैयारियाँ दर्शाती हैं कि नगर पंचायत पूरी तरह से इस महापर्व को लेकर सतर्क और तैयार है।

Post a Comment

0 Comments