Top News

दीपावली एवं छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

कुरसेला /सिटी हलचल न्यूज़

कटिहार : कुरसेला थाना परिसर में आगामी दीपों के उत्सव दीपावली तथा लोक आस्था के महापर्व छठ के शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर शनिवार को थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार की अध्यक्षता मे शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। वहीं मुख्य रूप से मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमारी प्रियंवदा अंचला पदाधिकारी सुश्री अनुपम मौजूद थी। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत के जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियो, समाजसेवी तथा काली पूजा समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया


बैठक में दीपावली एवं लोक आस्था के पर्व छठ तथा काली पूजा के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। आए हुए प्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि गंगा व कोसी के संगम पर स्थित कुरसेला मे वर्षो से सौहार्दपूर्ण वातावरण मे हर त्योहार मनाया जाता है फिर भी असमाजिक तत्वो पर पुलिस द्वारा नजर बनाए रखने तथा प्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस को हर संभव सहयोग देने की बात कही गई


थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार ने कहा कि दिवाली,काली पूजा एवं छठ पूजा के अवसर पर गहन पुलिस गस्ती के साथ असमाजिक तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। दिवाली के दौरान अवैध रूप से जुआ खेलने वाले जुआरीयों के पकड़-धकड़ के लिए छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। शांति समिति में उपस्थित ,रणधीर जायसवाल ,कैलाश सहनी,सरपंच विद्यानंद ठाकुर, मुखिया ललन राम,सरवन सिंह,रणधीर सिंह मो. हलीम,बिमल मंडल,बिनोद पासवान, वीरेंद्र राय इत्यादि उपस्थित थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post