कुर्सेला /सिटी हलचल न्यूज़
कुरसेला प्रखंड में शनिवार के देर शाम से जीएसटी अधिकारी के रेड से प्रखंड के व्यवसाययों में मचा हरकंप।सूत्रों के जानकारी अनुसार पटना से जीएसटी अधिकारी का कुरसेला प्रखंड में रेड से हरकंप मचा हुआ था। वहीं रेड कुर्सेला चौक तथा अयोध्यागंज बाजार के व्यवसायय के दुकान आवास पर जांच घंटों तक चलता रहा
बताते चले की रेड की खबर से कुर्सेला चौक के कई बड़े व्यवसायी, बालू सीमेंट छर व्यवसायी के भी शटर बंद हो गए और बाजार में सन्नाटा छा गया था। वही पदाधिकारी कुछ बताने से कुरेज करते नजर आए।
0 Comments