एमपी क्लासेज ने शिक्षक दिवस सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का किया आयोजन।
मुरलीगंज/सिटिहलचल न्यूज़
मधेपुरा। मुरलीगंज प्रखंड व नगर पंचायत क्षेत्र के शिक्षण संस्थानों में गुरुवार को उत्साह के साथ छात्रो ने पूर्व उप-राष्ट्रपति डाॅ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया। वहीं शहर के कला भवन में एमपी क्लासेज व एमपी पब्लिक स्कूल के द्वारा शिक्षक दिवस सह शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नपं मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि, प्रो नागेंद्र प्रसाद यादव, डॉ मनोज कुमार यादव, पूर्व प्रधानाध्यापक डाॅ रुद्रधर झा नवल, सेवानिवृत्त शिक्षक प्रभात कुमार, एमपी क्लासेज के निदेशक मिथिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम में शिक्षकों व अतिथियों को अंगवस्त्र, पाग व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में एमपी पब्लिक स्कूल नवटोल व एमपी क्लासेज मुरलीगंज के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दे कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्राओं द्वारा नारी सशक्तिकरण पर दी गई
प्रस्तुति ने लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस दौरान वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि एक अच्छे शिक्षक न केवल ज्ञान देते है, बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। बच्चों को सोचने की स्वतंत्रता, आत्म-समर्पण और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना सिखाते हैं। शिक्षक बच्चों को केवल किताबों से नहीं, बल्कि जीवन की वास्तविकताओं से भी अवगत कराते हैं। ऐसे शिक्षकों का सम्मान किया जाना चाहिए। इससे पूर्व छात्र छात्राओं ने केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया। मौके पर एमपी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य पुष्पलता कुमारी, शिक्षक, छात्र-छात्राओ लोग मौजूद थे।