जानकीनगर/सिटिहलचल न्यूज़
पूर्णिया। जानकीनगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर तीन व्यक्तियों को स्मेक की पूरिया बनाते हुए गिरफ्तार कर लिया जानकी नगर थाना अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दिलखुश कुमार पिता स्वर्गीय रघुनंदन यादव ग्राम बेलतरी वार्ड नंबर 3 अपने दो अन्य साथियों के साथ बेलतरी फाटक से आधा किलोमीटर पूर्व उत्तर बांस बाड़ी में स्मेक की पूरिया बना रहा है सूचना पर दंडाधिकारी के साथ छापामारी की गई तो तीनों व्यक्ति घबराकर पुलिस वाहन को देखते हीं भगाने का प्रयास किया छापामारी दल में शामिल सशस्त्र बलों के सहयोग से तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया
तीनों व्यक्तियों से नाम तथा पता पूछने पर क्रमशः तीनों ने अपना नाम दिलखुश कुमार उर्फ ढुनमुन पिता रघुनंदन प्रसाद यादव बेलतरी निवासी, दिलखुश कुमार पिता गणेश यादव भांगहा टोला वार्ड नंबर 4 थाना बड़हरा बी कोठी, सौरभ कुमार पिता स्वर्गीय सुधीर यादव हटिया ओला रुपौली वार्ड नंबर 11 बताए विधिवत तलाशी लेने पर दिलखुश कुमार उर्फ ढुनमुन के पॉकेट से 5.5 ग्राम स्मेक जैसा पदार्थ दिलखुश कुमार पिता स्वर्गीय गणेश यादव के पेंट के पॉकेट से 1.01 ग्राम नाग जैसा पदार्थ बरामद किया गया दिलखुश कुमार यादव द्वारा बताया गया कि दो इस से पूर्व भी स्मेक बेचने की आरोप में जेल जा चुके हैं जानकी नगर थाना पुलिस ने स्मेक क्रय विक्रय करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।