पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 50वा शहादत दिवस मनाया गया

 



पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

आज पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वावधान में अमर शहीद जगदेव प्रसाद का 50वा शहादत दिवस बहुजन कार्यालय गांधी नगर में मनाया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता मोर्चा के अध्यक्ष बमभोला सहनी ने किया । इस अवसर पर बहुजन प्रबुद्धजन ने जगदेव बाबू के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। कार्यक्रम में उपस्थित बहुजन क्रांति मोर्चा के प्रमंडलीय प्रभारी सह राजद के वरिष्ठ नेता प्रो आलोक कुमार ने कहा कि जगदेव बाबू एक महान समाजवादी , अर्जक संस्कृति के समर्थक थे । बचपन से ही क्रांतिकारी सोच के थे। उन्होंने पंचकठिया प्रथा जैसी प्रचलित प्रथा को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी थी जिसमे किसानों को 5 कट्ठा अपनी जमीन जमींदारों के हाथी के चारो के लिऐ छोड़ना पड़ता था। बाद में समाजवाद से प्रेरित होकर डॉ लोहिया के नेतृत्व में सोशलिस्ट पार्टी में सामिल हो गए । सोशलिस्ट पार्टी के पत्रिका जनता का संपादन किया ।


बिहार में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार का गठन कर सतीश प्रसाद सिंह एवं बी पी मंडल को बिहार का मुख्यमंत्री बनाने में उनका योगदान रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित माले नेता कमरे इस्लामुद्दीन ने कहा कि जगदेव बाबू का नारा 100 में 90 शोषित h 90 भाग हमारा है काफी प्रभावसारी रहा। पिछड़े वर्गो में काफी जागृति आई। उनके क्रांतिकारी विचारों से उन्हें बिहार का लेनिन भी कहा जाता है । वर्ष 1974 में जहानाबाद के कुर्था प्रखंड में हजारों किसान मजदूरों को लेकर प्रखंड का घेराव करने के दरमियान में पुलिस के द्वारा उनकी हत्या कर दी गई । इस अवसर पर किसान नेता अनिरुद्ध मेहता, दीपनारायण यादव , भारत मुक्ति मोर्चा के प्रधान महासचिव बबलू गुप्ता , इंजीनियर रघुनंदन कामती, माणिक चंद्र दस , संजीव सुभम, राजद नेता अजय कुमार यादव , संजीव कुमार अमन , दिनेश शर्मा , यमना मुर्मू, आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post