एसएसबी और नेपाल एपीएफ की समन्वय बैठक किया गया

 


जोगबानी/अररिया 


भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र जोगबनी मे एसएसबी 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कार्यक्षेत्र बॉर्डर चेक पोस्ट जोगबनी में एपीएफ नेपाल के पदाधिकारीयों एवं सशस्त्र सीमा बल के पदाधिकारीयों के बीच समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें उपस्थित56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट श्री सुरेंद्र विक्रम व निरीक्षक पशुपति कुमार सिंह एवं अन्य 05 कार्मिक उपस्थित थे ।


इस बैठक सुरक्षा संबंधी मुद्दे, सीमा संबंधी मुद्दे, नो-मैन्स लैंड की सफ़ाई, तस्करो पर अंकुश, मानव तस्करी पर रोकथाम, सीमा पर होने वाले अपराध पर कड़ी नजर, संयुक्त अभियान, संयुक्त गश्त, फालतू आफवाव जैसे गतिविधियाँ पर ध्यान देना, सीमा पार नेपाली और भारतीय नागरिकों की सुरक्षा प्रदान करना, सम्मानजनक आवाजाही,

भारत- नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सजगता एवं संयुक्त आपरेशनल गतिविधियों को बढाने पर बल , थर्ड कंट्री के नागरिकों के संबंध में नजर डालना जैसे कई विषयों पर परामर्श दोनों पक्षों द्वारा सहमति व्यक्त की एवं इस को निभाने पर बल डाला। इस बिच भारत नेपाल के दोनों और कि सीमा के चारो तरफ की जगहों पर नजर डाला तथा कई कमियों को पूरी करनी की बात कही।. इस मोके पर दोनों और की दर्जनों जवान मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post