जिसका केवाईसी नहीं हुआ है उनका राशन कार्ड रद्द न करें:सचिव



पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित प्रज्ञान सभागार में पूर्णिया प्रमंडल अंतर्गत जिलों में किए जा रहे हैं कार्यों की कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की  समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। मंत्री द्वारा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के अधतन कार्य प्रगति एवं उपलब्धि की जिलावार गहन समीक्षा किया गया।सर्व प्रथम डॉक्टर एन सरवण कुमार (भा०प्र०से०) सचिव खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार द्वारा जिला एवं अनुमंडलवार योजनाओं के कार्य प्रगति एवं उपलब्धियों को पीपीटी के माध्यम से मा०मंत्री महोदया को अवलोकन कराया गया। जन वितरण प्रणाली दुकानों में अधिष्ठापित पाॅस मशीन पर प्रदर्शित खाद्मान्न की मात्रा एवं वास्तविक रूप से मौजूद खाद्यान्न की मात्रा में विसंगति, अधिप्राप्ति, जन वितरण शाखा, लेखा एवं बजट शाखा, तकनीकी शाखा, परिवहन शाखा, दवा आपत्ती, तथा पूर्णिया प्रमंडल से प्राप्त परिवाद एवं उस पर की गई कार्रवाई की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया गया।


वही नए राशन कार्ड निर्माण की समीक्षा के क्रम में ऑनलाइन तथा आरटीपीएस से प्राप्त आवेदनों के निष्पादन में अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा की उपलब्धि संतोषजनक पाई गई। वही अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज बायसी कटिहार सदर मनिहारी बनमनखी की प्रगति संतोषजनक नहीं पाए जाने पर  संबंधित पदाधिकारी को सचिव द्वारा निर्देश दिया गया कि नए राशन कार्ड निर्माण हेतु प्राप्त आवेदनों का निष्पादन निर्धारित समय पर करना सुनिश्चित करें ।सरकार गरीबों के हित में काम कर रही है, इसका अनुपालन सुनिश्चित करें। वही सचिव द्वारा कहा गया कि यदि कोई राशन कार्डधारी काम करने के लिए बाहर गए हैं तो उनका ई-केवाईसी नहीं हुआ है तो ऐसी स्थिति में वैसे लोगों का नाम रद्द नहीं करें। किसी भी लाभार्थी का नाम हटाने के पहले नोटिस दें एवं जांचोंपरान्त उनका नाम हटाए। राशन कार्ड निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। वही मंत्री लेसी सिंह द्वारा कहा गया कि विभाग द्वारा बिहार में पौने नौ करोड लोगों को सरकार राशन पहुंचा रही है और किसानों से अधिप्राप्ति कर रही है।सभी डीएमएसएफसी को निर्देशित किया गया कि खाद्यान्न उठाव के दौरान क्वालिटी एवं क्वांटिटी पर विशेष ध्यान दें।

Post a Comment

Previous Post Next Post