जीरो डोज के बच्चों को ट्रेकिंग कर टीकाकरण के लिए आशा कार्यकर्ता व फैसिलेटर को दिया गया प्रशिक्षण



अमौर सिटी हलचल न्यूज़ 

जीरो डोज नियमित टीकाकरण के सफल क्रियान्वयन को लेकर विगत 25 जुलाई से 01 अगस्त 2024 तक अमौर प्रखंड सभागार में आयोजित सात दिवसीय आशा कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण गुरूवार को सम्पन्न हुआ । स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में तथा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० एहतमामुल हक की अध्यक्षता में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 295 आशा कार्यकर्ता व 16 आशा फैसिलेटर ने प्रतिभागी के रूप में भाग लिया जिसे प्रशिक्षित प्रशिक्षक बीएचएम सुधांशु शेखर झा, बीसीएम मुकेश कुमार, डब्लूएचओ ओब्रो दास गुप्ता, बीएमसी उत्सव कुमार सिंह द्वारा विधिवत प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण समापन समारोह के मौके पर प्रभारी डॉ एहतमामुल हक ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ताओं को जीरो डोज से छुटे हुए सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए किन किन विन्दुओं पर ध्यान देना होगा, उन सभी बातों को विस्तार से बताया गया है और टीकाकरण के दौरान होने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में बताया गया है।


साथ ही घर घर जाकर सर्वे करने के बारे में बताया गया है। आशा कार्यकर्ताओं का क्या कार्य है इन सभी विषयों पर विशेष रूप से चर्चा करते हुए जीरो डोज के बच्चों को ट्रेकिंग व टीकाकरण से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया  है । उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण में आशा कार्यकर्ता एवं स्वयंसेवी मोबलाइजर  को सर्वे में लाभार्थियों को जोड़ने और फिर ड्यू लिस्ट बनाने के बारें में प्रशिक्षण दिया गया है । प्रशिक्षण के दौरान टीका दिये जाने के बाद किसी भी तरह के प्रतिकूल प्रभाव से बचाव, हर माह 09 और 21 तारीख को नि:शुल्क गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य जांच, कन्या उत्थान योजना के तहत 02 वर्ष में सभी टीके दिये जाने पर बच्चियों को दिये जाने वाले दो हजार रूपैये की जानकारी दी गई है । वीपीडी सर्विलेंस के तहत संदेहास्पद पोलियो, डिफ्थेरिया आदि का उल्लेख करते हुए टीकाकरण को लेकर अपने पोषक क्षेत्र में लोगों के बीच किस तरीके से जन जागरूरता फैलाना है आदि पर प्रशिक्षण दिया गया है साथ ही सभी आशा कार्यकर्ताओं का प्री टेस्ट एवं पोस्ट टेस्ट लिया गया है और जीरो डोज नियमित टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का अनुरोध सभी आशा कार्यकर्ताओं व अन्य कर्मियों से किया गया है । समापन समारोह के मौके पर प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रशिक्षण से उन्हे टीकाकरण से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है जो नियमित टीकाकरण के कार्य काफी सहयक साबित होगी ।


अमौर जीरो डोज टीकाकरण की सफलता को लेकर आशा कर्मियों को प्रशिक्षण देते प्रशिक्षक ।

Post a Comment

Previous Post Next Post