बिट्टू सिंह की पत्नी ने कहा मेरे पति निर्दोष है
पूर्णियाँ/सीटीहलचल न्यूज़
तनिष्क शोरूम में हुई लूट मामले को लेकर पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात बिट्टू सिंह के प्रभात कॉलोनी स्थित ससुराल में छापेमारी की है। सदर डीएसपी पुष्कर कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने घर व लॉज के हर एक कोना खंगाला और वहाँ रहने वाले लोगो से पूछताछ की। बता दें कि बीते 26 जुलाई को सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में 6 की संख्या में आए बदमाशों ने 3 करोड़ 70 लाख की बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कुछ ही दिन बाद लूटकांड में शामिल लाइनरों को पुलिस और एसटीएफ ने धर दबोचा। जिसके बाद लाइनरों ने बेऊर जेल में लिखी गई लूटकांड की पटकथा से पर्दा उठाया।
इस मामले में चौकाने वाले खुलासे करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने वर्मा ने बताया था कि तनिष्क शोरूम से हुई 3 करोड़ 70 लाख की डायमंड लूट की साजिश लूट की वारदात से 2 माह पहले ही पटना के बेउर जेल में लिखी गई थी। इस लूटकांड की स्क्रिप्ट पटना के बेऊर जेल में बंद बदमाश सुबोध सिंह ने पूर्णिया के कुख्यात बिट्टू सिंह और जेल में बंद अन्य साथियों के साथ मिलकर लिखी थी। जिसके बाद
बिट्टू सिंह ने ही स्थानीय स्तर पर अपने गुर्गे में शामिल लड़को को इस काम में लगाया था।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि के.हाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी और हाउसिंग बोर्ड स्थित बिट्टू सिंह, अभिमन्यु सिंह एवं चुनमुन झा के ठिकानों पर स्थानीय और बाहरी बदमाशों ने स्थानीय स्तर पर डायमंड लूट की साजिश तैयार की थी। लूट से पूर्व चुनमुन झा के भाई के ऊपर भी इसी रूम में गोली चलने की बात सामने आई थी। इस वजह से भी पुलिस गोली की निशान खोज रही है। वहीं पूरे मामले में बिट्टू सिंह की पत्नी सर्वप्रिया सिंह ने कहा कि उसके पति निर्दोष है। पुलिस जानबूझकर हर कांड ने उनके पति का नाम घसीट रही है। उन्होंने कहा कि उनके पति अपने शहर में इस तरह का गंदा काम कभी नहीं कर सकते हैं। पुलिस तनिष्क लूटकांड की निष्पक्षता पूर्वक जाँच करें।